Communal Slogans And Caste Based Abuses Found Written On The Walls Of Jnu

[ad_1]

Communal slogans and caste based abuses found written on the walls of JNU

जेएनयू
– फोटो : JNU: @www.jnu.ac.in/main/

विस्तार


जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) परिसर की दीवारों पर जातिसूचक गालियां ओर साम्प्रदायिक नारे लिखे पाए जाने का मामला सामने आया है। छात्र संगठन एनएसयूआई ने आरोप लगाया है कि दीवारों पर शनिवार को जातिसूचक गालियां ओर साम्प्रदायिक नारे लिखे मिले। एनएसयूआई ने इस संबंध में कार्रवाई की मांग की है।

एनएसयूआई जेएनयू इकाई महासचिव कुणाल कुमार ने इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की। उन्होंने आरोप लगाया कि जेएनयू के कावेरी छात्रावास की दीवारों पर दलित भारत और ब्राह्मण बनिया जिंदाबाद और आरएसएस जिंदाबाद नारे लिखे हुए थे। उनका आरोप है कि तस्वीरें सोशल मीडिया पर आने के बाद दीवारों को प्रशासन ने पेंट करा दिया। उन्होंने प्रशासन इस मामले में शामिल आरोपियों पर कार्रवाई करने की मांग की है। प्रशासन की ओर से इस मामले पर अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

[ad_2]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *